देहरादून: देशभर इन दिनों स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. सूबे की राजधानी देहरादून में भी प्रशासन और पुलिस की टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आइटीबीपी, हरियाणा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, पीएसी पुरुष व महिला कम्पनी के अलावा होमगार्ड और पीआरडी के जवान समेत एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगे. सोमवार को सभी परेड ग्राउंड में तैयारी करते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी, राज्य के इन 6 जिलों में नहीं है कोई जेल
15 अगस्त की सुबह करीब 9.50 बजे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां करीब 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलन में शहीदों के परिजनों से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके बाद वो प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही उत्तराखंड पुलिस सेवा में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक (मेडल) देकर सम्मानित करेंगे.
पढ़ें- यात्रियों की जान जोखिम में, ऋषिकेश में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
सुरक्षा के लिहाज से इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष तरह से एहतियात बरतते हुए पुलिस विभाग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद किसी तरह का कोई विघ्न सामने न आये इसको देखते हुए भी सुरक्षा तंत्र पूर्व वर्षों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरत रहा है. आयोजन स्थल परेड ग्राउंड में भव्य तैयारियों के साथ सुरक्षा का विशेष घेरा तैयार किया जा रहा है.