उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

38th National Games 2024: ओलंपिक एसोसिएशन की हरी झंडी के बाद कितना तैयार है उत्तराखंड - राष्ट्रीय खेल

38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है. 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेल होने हैं. उत्तराखंड में इसके लिए विशेष तैयारियां चल रही हैं. खेल मैदानों के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है.

38th National Games 2024
राष्ट्रीय खेल

By

Published : Mar 14, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 4:23 PM IST

राष्ट्रीय खेलों के लिए कितना तैयार है उत्तराखंड

देहरादून: 2024 में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थल का ऐलान हो गया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने ऐलान कर दिया है कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड करेगा. उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को लेकर क्या कुछ तैयारियां हैं, इसका ईटीवी भारत ने खास जायजा लिया.

राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार है नेशनल स्टैंडर्ड का इन्फ्रास्ट्रक्चर: कोविड-19 महामारी के ब्रेक के बाद गुजरात ने राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया. वहीं आने वाले 2024 में 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड का रास्ता भी साफ होता नजर आ रहा है. हालांकि इससे पहले इस साल गोवा में राष्ट्रीय खेल होने हैं. लेकिन ओलंपिक संघ के एलान के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियां और तेज कर दी गई हैं. राष्ट्रीय खेलों के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर उत्तराखंड में तमाम इन्फ्राट्रक्चर बिल्डअप किया जा रहा है. वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम अपने आखिरी चरण में है.

खेल निदेशक ने क्या कहा: उत्तराखंड के खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 वें राष्ट्रीय खेलों को मद्देनजर रखते हुए खेल विभाग द्वारा अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अगले साल उत्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत तमाम एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल इत्यादि सभी खेलों के ग्राउंड और सभी आधुनिक तकनीक को राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर तैयार किया जा चुका है. इसके अलावा कई ऐसे निर्माणाधीन इन्फ्रास्ट्रक्चर भी हैं जो कि अपने आखिरी चरण में हैं. खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर के अनुसार अवस्थापना विकास को लेकर अब अंतिम चरण का फाइनल टच का काम किया जा रहा है.

पूरे राज्य को बनाया जायेगा हब सेंटर: 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को मिली मेजबानी जहां एक तरफ उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, तो वहीं उत्तराखंड खेल विभाग ने रणनीति तैयार की है कि इन खेलों को प्रदेश के एक क्षेत्र विशेष में न कर के पूरे प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा. खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेलों को मद्देनजर रखते हुए देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, नैनीताल और मसूरी सहित पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में भी नेशनल गेम्स हों, इस तरह की प्लानिंग की जा रही है.

ये है पूरी प्लानिंग: खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने बताया कि हॉकी के लिए देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और रोशनाबाद हरिद्वार में वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड के साथ ग्राउंड तैयार हैं. बॉक्सिंग के लिए देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में और पिथौरागढ़ में भी एक मॉडल तैयार किया जा रहा है. कुमाऊं के ही हल्द्वानी स्टेडियम में भी राष्ट्रीय खेलों की कई प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बन रहे स्विमिंग पूल का भी निर्माण अपने आखिरी चरण में है. उन्होंने बताया कि खेल विभाग नेशनल गेम्स के मद्देनजर दो शहरों देहरादून और हल्द्वानी को हब बनाकर प्लानिंग तैयार कर रहा है.

सफल मेजबानी के साथ अच्छे प्रदर्शन का भी दबाव: उत्तराखंड को मिली 38 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए और उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका बनकर आ रही है. उत्तराखंड को मिली राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी जहां एक तरफ उत्तराखंड को एक बड़ी उपलब्धि की ओर ले कर जाएगी, तो वहीं इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी खेल विभाग के ऊपर होगा. मौजूदा स्थिति की बात करें तो गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की स्थिति 25 वें पायदान से नीचे है. ऐसे में अपने होम ग्राउंड में उत्तराखंड कैसे अपनी साख बचाएगा, इसको लेकर भी विभाग ने अभी से कमर कस ली है.

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा एक्सपोजर: खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर का कहना है कि उत्तराखंड को मिली राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी से उत्तराखंड को और उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बड़ा एक्सपोजर मिलेगा. राष्ट्रीय खेलों की सभी 34 विधाओं में हमें खेलने का मौका मिलेगा. इसे देखते हुए उत्तराखंड में सभी 34 विधाओं के खिलाड़ियों को अभी से तराशा जा रहा है. खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर का कहना है कि यह उत्तराखंड के लिए 1 प्लस प्वाइंट होगा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अपने होम ग्राउंड में प्रदर्शन करने को मिलेगा. साथ ही सभी विधाओं में मौका मिलेगा. अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड खेल विभाग ने अभी से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड 2024 में करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी, तैयारियों में जुटा खेल विभाग

मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उत्तराखंड में खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप शुरू किए जा रहे हैं. उत्तराखंड का लक्ष्य है कि वह अपने रैंक को दहाई के आंकड़े से इकाई के आंकड़े में शामिल करे.

Last Updated : Mar 14, 2023, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details