देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित एफआरआई में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जबकि कार्यक्रम का समापन गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा. लिहाजा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. उत्तराखंड सरकार का फोकस इस समिट को भव्य और दिव्य बनाने में है ताकि अधिक से अधिक निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया कि ढाई लाख करोड़ रुपए का एमओयू साइन करने का टारगेट रखा गया था. इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई थी तो ढाई लाख करोड़ रुपए के एमओयू के सापेक्ष 25 हजार करोड़ रुपए के ग्राउंडिंग का लक्ष्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखा था. लेकिन वर्तमान समय में करीब तीन लाख करोड़ रुपए तक के एमओयू साइन हो चुके है. इसके साथ ही जो 25 हजार करोड़ रुपए ग्राउंडिंग का लक्ष्य रखा गया था, उसको पूरा कर लिया गया है. हालांकि, कुछ चीजें सस्पेंस में रखी गई हैं जो 8 दिसंबर को जनता के सामने आएगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने