देहरादूनः नगर निगम एक बार फिर स्वच्छता की कसौटी पर खरा उतरने की जुगत में जुट गया है. जिसके लिए नगर निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल, हर साल देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है. इसी कड़ी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 शुरू हो चुका है. ऐसे में इस स्वच्छता रैंकिंग में स्थान पाने लिए नगर निगम ने अपनी कवायद तेज कर दी है.
बता दें कि, बीते तीन सालों से नगर निगम देहरादून की रैंकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी साबित हुई है. ऐसे में इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम देहरादून के सामने चुनौती बनी हुई है. क्योंकि इस साल का सर्वे तिमाही के आधार पर होगा. सर्वे में खुले में शौच की समस्या से मुक्ति, कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के आधार पर शहरों को अंक दिए जाएंगे. इस साल के सर्वे में सबसे खास है कि शहरों को निरंतरता के आधार पर अंक दिए जाएंगे.