उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा नए साल पर सुनहरा मौका, एक हजार पदों पर पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू - पुलिस भर्ती

उत्तराखंड पुलिस में एक हजार पदों पर पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू हो चुकी है. नई भर्तियों के लिए पुलिस मुख्यालय (Uttarakhand Police Headquarters) जल्द शासन को प्रस्ताव भेजेगा. इसके अलावा जनवरी माह में ही पिछले साल हुई आरक्षी भर्ती के परिणाम आने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 11:19 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को इस साल भी पुलिस में भर्ती होने का मौका मिल (Recruitment in Uttarakhand Police) सकता है. पुलिस विभाग एक हजार पदों पर नई भर्ती निकालने की तैयारी (one thousand new recruitment in uttarakhand police) कर रहा है. पिछले साल हुई 1521 आरक्षी पदों की परीक्षा का परिणाम आगामी 10 से 15 जनवरी 2023 तक आने की उम्मीद है. इसके बाद नई भर्तियों के लिए जल्द ही पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.

वहीं, दूसरी तरफ 400 हेड कॉन्स्टेबलों की पदोन्नति (Promotion of Head Constables) पर मामला फिलहाल लटका हुआ है. मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही शासन स्तर पर इस पदोन्नति के लिए आदेश जारी किया जा सकता है. ऐसे में शासनादेश मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल एडिशनल सब इंस्पेक्टर बन जाएंगे. इतना ही नहीं, यह प्रमोशन होने से कॉन्स्टेबल के 400 पद रिक्त होने की स्थिति में पुलिस विभाग एक साथ 1400 से 1500 आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भी भेज सकता है.

वहीं, पुलिस की नई भर्तियों को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार इसी साल से विभाग में रिक्त पुलिसकर्मियों के पदों को भरने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी. जनवरी में पूर्व में की गई 1521 आरक्षी परीक्षा के परिणाम आ जाएंगे और उसके बाद नई भर्ती प्रक्रिया के लिए शासन से आदेश होने के बाद एक हजार पदों पर अगली भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि मौजूदा समय में पुलिस महकमे में कॉन्स्टेबलों के चार हजार पद खाली चल रहे हैं. लंबे समय से भर्ती न होने के चलते लगातार यह पद खाली पड़े हुए हैं.

सीएम धामी नई भर्तियों के लिए दे चुके हरी झंडीःबीते दिनों पुलिस विभाग की ओर से आयोजित पुलिस मंथन वीक के पहले दिन बैठक में मुख्य तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1000 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की थी. इसी को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर लंबी कागजी कसरत कर प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. ये प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. ऐसे में 1000 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC की भर्तियां रद्द होने पर चयनित अभ्यर्थियों में उबाल, सीएम धामी और आयोग के खिलाफ प्रदर्शन

पदोन्नति में यहां फंसा है पेंचःसिविल पुलिस व अन्य पुलिस इकाइयों के 400 से अधिक ऐसे हेड कॉन्स्टेबल हैं, जिन्हें संशोधित नियमावली अनुसार एडिशनल सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया जाना है. लेकिन इसमें यह अड़चन आ रही है कि इन्हें हेड-कांस्टेबल बने एक ही साल हो रहा है. जबकि पुलिस एक्ट के अनुसार दो साल पूरे होने के बाद ही यह पदोन्नति होनी चाहिए. ऐसे में अब पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को शिथिलीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. क्योंकि एक पुलिसकर्मी को अपनी सर्विस में एक बार एक साल के शिथिलीकरण का लाभ मिलता है. ऐसे में यह लाभ इन हेड कॉन्स्टेबलों को मिलता है तो यहां भी कॉन्स्टेबल के 400 पद खाली हो जाएंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में पुलिस की एक हजार से अधिक भर्तियां युवाओं के लिए रोजगार लेकर आ रही हैं.

Last Updated : Jan 4, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details