डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार लच्छीवाला नेचर पार्क का जल्द कायाकल्प होगा. नेचर पार्क में तेजी से कार्य किया जा रहा है और यात्रियों की सुख सुविधा और मनोरंजन के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही जल्द लच्छीवाला नेचर पार्क अपने नए स्वरूप में दिखाई देगा.
डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क को पर्यटन की दृष्टि से बड़े पैमाने पर प्राकृतिक रूप से संवारने की योजना पर काम हो रहा है. लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला नेचर पार्क को यात्रियों की सुविधाओं और मनोरंजन के लिए 4 महीने के बजाय पूरे साल भर के लिए तैयार किया जा रहा है. नेचर पार्क में बच्चों से लेकर सभी उम्र के पर्यटकों के लिए बनाया जा रहा है और बच्चों के लिए झूले, मनोरंजन के साधन, युवाओं के लिए साइकिलिंग और म्यूजिक फाउंटेन लगाए जा रहे हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए भी बैठने और योग के साधन तैयार किए जा रहे हैं और जल्दी ही लच्छीवाला नेचर पार्क का कार्य पूरा हो जाएगा.