मसूरी:विंटर लाइन कार्निवल की तैयारियां जोरों पर हैं. एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस बार मसूरी विंटर कार्निवल में कई खास कार्यक्रमों को जगह दी गई है. इससे उत्तराखंड के पर्यटन का विकास तेजी से होगा.
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति:एसडीएम ने बताया कि इस बार कार्निवाल में डे एंड नाइट अलग-अलग प्रोग्राम्स होंगे. कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रोग्राम, लोकगीत और कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने कहा कि कार्निवल में उत्तराखंड की स्थानीय कला और संस्कृति को लेकर खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. नेपाल और गोरखा समाज के लोगों के द्वारा भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. साथ ही उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा, रेशमा शाह सहित कई कलाकार प्रोग्राम दे रहे हैं. वहीं मशहूर गायिका शिकायना मुखिया भी अपने गीतों के सुरों को बिखेरेंगी. इसके अलावा बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
26 दिसंबर को शोभा यात्राः26 दिसंबर को सर्वे ग्राउंड लंढौर से दोपहर एक बजे शोभा यात्रा शुरू होकर चार बजे लाइब्रेरी चौक पर समाप्त होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे. कार्निवाल में अभिनेता टॉम अल्टर की स्मृति में 21 किमी हाफ मैराथन, पर्यटकों के लिए नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, स्केटिंग, जूडो-कराटे, बच्चों के लिए गेम्स, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 200 साल पुराने इतिहास की फोटो प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. इस बार उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित फैंसी शो भी रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पड़ रही हाड़कंपा देने वाली ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज