मसूरी:एसडीएम प्रेमलाल ने मसूरी का कार्यभार संभालते ही पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एहतियात बरत कर लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
उन्होंने कहा कि मसूरी में स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है. वर्तमान में चार क्वारंटाइन सेंटर हैं, जिसमें बाहर से आने वाले 12 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. एसडीएम ने कहा कि मसूरी में सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए जाने के साथ मास्क पहनने को लेकर जागरूकता लाने को कहा जाएगा. कोविड-19 के तहत सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.