ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भोगपुर स्थित वंदे मातरम कुंज परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का हालचाल जाना. बीते दिनों उमा भारती कोरोना संक्रमित हो गई थी. जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया था. फिलहाल वंदे मातरम कुंज परिसर में फिलहाल उमा भारती स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं.
उमा भारती ने 27 सितंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की ओर से संचालित वंदे मातरम कुंज परिसर गंगा भोगपुर तल्ला में खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. कोरोना से ठीक होने के बाद बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने उमा भारती के स्वास्थ्य का हाल जाना. इस दौरान उमा भारती ने बताया कि वह पहले से स्वस्थ हैं. वे डॉक्टरों के सुझाव एवं दिशा निर्देशों का पालन कर रही हैं.