उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DRDO तैयार कर रहा कोविड अस्पताल, विस अध्यक्ष ने रक्षामंत्री का जताया आभार - Letter to Defense Minister Rajnath

डीआरडीओ की मदद से कुमाऊं क्षेत्र में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कैंपस में 500 ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.

Premchand on DRDO Hospital
Premchand on DRDO Hospital

By

Published : May 11, 2021, 6:21 PM IST

देहरादून:रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की मदद से गढ़वाल और कुमाऊं में अस्थायी रूप से बनाए जा रहे कोविड अस्पतालों का काम तेजी से चल रहा है. इस संबंध में मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया है.

विस अध्यक्ष ने रक्षामंत्री को पत्र लिखकर व्यक्त किया आभार.

बता दें, डीआरडीओ की मदद से कुमाऊं क्षेत्र में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कैंपस में 500 आक्सीजन बेड और आईसीयू बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. गढ़वाल क्षेत्र में ऋषिकेश के आईडीपीएल में 500 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे एम्स ऋषिकेश संचालित करेगा. इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में डीआरडीओ की मदद से 400 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर के रोकथाम में रक्षा मंत्रालय द्वारा संपूर्ण देश में जिस प्रकार त्वरित गति से कार्य कर आम जनता को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है. अग्रवाल ने कहा कि जल, थल एवं वायु सेना सहित अन्य सभी रक्षा मंत्रालय के संगठन द्वारा जिस प्रकार से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, वह रक्षा मंत्री जी के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है.

पढ़ें- बच्चों को भी घेर रही कोरोना की दूसरी लहर, एक साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के गढ़वाल-कुमाऊं दोनों मंडलों में अस्थायी कोविड अस्पताल स्थापित होने से कोरोना की इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में जनता को लाभ मिलेगा और कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी शीघ्रता से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details