ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी हार के बाद खुद की पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं, भाजपा ने भी उनके बयानों को लेकर हमला शुरू कर दिया है. चौथी दफा ऋषिकेश से निर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत पैंतरा बदलने में माहिर हैं. कभी वह कुछ कहते हैं और कभी कुछ. यही वजह है कि राज्य की जनता ने उन्हें नकार दिया.
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में गंगा को हरकी पैड़ी पर चैनलाइज करने का फैसला उनके शासन में लिया गया था. दावा किया कि उन्होंने कुछ लोगों के दबाव में आकर यह सब किया, लेकिन फिर वह इससे पलट गए. ऐसे ही अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर भी बयान बदला जा रहा है. जाहिर है कि कभी कुछ, तो कभी कुछ कहने से ही उन पर जनता भरोसा नहीं कर रही है. राज्य की जनता जनादेश के साथ इसका भी जवाब दे चुकी है. लिहाजा, हरीश रावत कुछ भी कहें, मगर तीर कमान से निकल चुका है. अब जनता पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है.