उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत पैंतरा बदलने में माहिर, जनता ने उन्हें नकार दिया- प्रेमचंद अग्रवाल - Uttarakhand Muslim University statement

इन दिनों हरीश रावत खुद अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर तो हैं ही विपक्ष भी मौका नहीं चूक रहा है. ऋषिकेश से नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हरीश रावत को बयान पर स्थिर नहीं रहने वाला नेता बताया.

premchand aggarwal
नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Mar 15, 2022, 9:49 AM IST

ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी हार के बाद खुद की पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं, भाजपा ने भी उनके बयानों को लेकर हमला शुरू कर दिया है. चौथी दफा ऋषिकेश से निर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत पैंतरा बदलने में माहिर हैं. कभी वह कुछ कहते हैं और कभी कुछ. यही वजह है कि राज्य की जनता ने उन्हें नकार दिया.

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में गंगा को हरकी पैड़ी पर चैनलाइज करने का फैसला उनके शासन में लिया गया था. दावा किया कि उन्होंने कुछ लोगों के दबाव में आकर यह सब किया, लेकिन फिर वह इससे पलट गए. ऐसे ही अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर भी बयान बदला जा रहा है. जाहिर है कि कभी कुछ, तो कभी कुछ कहने से ही उन पर जनता भरोसा नहीं कर रही है. राज्य की जनता जनादेश के साथ इसका भी जवाब दे चुकी है. लिहाजा, हरीश रावत कुछ भी कहें, मगर तीर कमान से निकल चुका है. अब जनता पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है.

पढ़ें-हरीश रावत पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, रणजीत रावत बोले- 2-4 कहानियां और आएंगी सामने

उत्तराखंड के नए सीएम और कैबिनेट के सवाल पर अग्रवाल ने कहा कि जल्द इसका ऐलान होने वाला है. बताते चलें कि, ग्रामीण क्षेत्र में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की जीत पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. जिसमें भारी तादाद में कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ अग्रवाल का जगह-जगह स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details