उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा स्पीकर बोले- सैनिकों की शहादत पर अभद्र टिप्पणी करना देशद्रोह, दर्ज हो मुकदमा

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ऐसे में सैनिकों की शहादत पर कुछ अराजक तत्व अभद्र टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Feb 16, 2019, 9:29 PM IST

ऋषिकेश : पुलवामा में हुई आतंकी घटना को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. वहीं, सैनिकों की शहादत पर जहां पूरे देश शोक की लहर है. ऐसे में कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर सैनिकों पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

पुलवामा की आतंकी घटना पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ऐसे में सैनिकों की शहादत पर कुछ अराजक तत्व अभद्र टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. अभी हाल ही में देहरादून मैं कश्मीरी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर सैनिकों की शहादत पर अभद्र टिप्पणी की गई है जो बहुत निंदनीय है. ऐस छात्रों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें:MLA देशराज करेंगे बाघा बोर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आजकल देखा जा रहा है कि अपने देश में ही कुछ लोग यहां का नमक खाने के बाद भी गद्दारी करते हुए नजर आए. अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए. इस तरह की हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details