ऋषिकेश: एसटीपी प्लांट (sewerage treatment plant) से रात में सीवर का गंदा पानी गंगा नदी में डालने की शिकायत (pouring dirty sewer water into Ganga river) पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान त्रिवेणी घाट स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मंत्री ने औचक निरीक्षण किया. जहां गंदगी देख प्रेमचंद ने यहां कार्यरत कर्मचारी को फटकार लगाई. साथ ही मौके पर जल संस्थान की सीवर विंग के अधिशासी अभियंता को कड़े निर्देश भी दिए.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को एसटीपी प्लांट (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) से रात के वक्त सीवर का गंदा पानी गंगा नदी में डालने की शिकायत मिली. जिसके बाद उन्होंने त्रिवेणी घाट स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant at Triveni Ghat) का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने एसटीपी प्लांट के आसपास बिखरे कूड़े को लेकर नाराजगी व्यक्त की और वहां कार्यरत कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने मौके से ही जल संस्थान की सीवर विंग के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल से फोन पर बात की.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ की यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान, पहली बार 15 लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन