ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णानगर कॉलोनी में लंबे समय से बनी पेयजल की समस्या हल हो गई है. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को कृष्णानगर कॉलोनी में 3 करोड़ 66 लाख 23 हजार रुपए की लागत से कृष्णा नगर पेयजल योजना का शिलान्यास किया.
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के तहत कृष्णानगर पेयजल योजना के शिलान्यास का कार्यक्रम कृष्णानगर कॉलोनी के अंतर्गत रखा गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कृष्णानगर कॉलोनी में पिछले कुछ समय से पानी की समस्या बनी हुई थी. जिसके लिए वह कृष्णानगर में पेयजल आपूर्ति के लिए योजना के संबंध में प्रयासरत थे.