ऋषिकेशःउत्तराखंड केकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों के बीच गहमागमी भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक और सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थक कोतवाली में जुटे. जहां दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली के भीतर जमकर नारेबाजी की.
वहीं, सुरक्षा के लिहाज से मौके पर रायवाला, रानीपोखरी और भाऊवाला से पुलिस फोर्स बुला लिया गया है. मौके की नजाकत को देखते हुए ऋषिकेश उपजिलाधिकारी सौरभ पाल भी कोतवाली पहुंचे हैं. फिलहाल, ऋषिकेश कोतवाली में मामला अभी तनावपूर्ण है. उधर, वीडियो सामने आने के बाद सूबे में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा है. प्रेमचंद अग्रवाल अभी धामी सरकार में मंत्री हैं. संसदीय कार्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री का जिम्मा उनके पास है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक की मारपीट का वीडियो वायरल, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा