अल्मोड़ा/ऋषिकेश: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इगास यानी बूढ़ी दीपावली को अपने गांव में मनाने की मुहिम की शुरूआत की, जिसको लेकर कई नेताओं ने भी अपने गांव पहुंचकर बग्वाल मनाया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और राज्यमंत्री रेखा आर्य ने भी बूढ़ी दीपावली पर्व मनाया. इस अवसर पर राज्यमंत्री रेखा आर्य कुमाऊं के पारंपरिक परिधानों में सजी धजी नजर आईं. वहीं लोक गीत पर प्रेमचंद अग्रवाल थिरकते दिखे.
पहाड़ की संस्कृति बचाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हमेशा संजीदा दिखाई देते हैं. आज भी उन्होंने इगास बग्वाल पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया. उन्होंने कहा कि पहाड़ की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इस तरह के पर्व को मनाने की आवश्यकता है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को बूढ़ी दीपावली की शुभकामनाएं भी दी. वहीं, प्रेमचंद अग्रवाल लोक गीतों पर क्षेत्रीय लोगों के साथ जमकर नृत्य भी किया. बता दें कि आज विधानसभा अध्यक्ष की बेटी का विवाह भी है. ऐसे मौके पर भी विधानसभा अध्यक्ष ने साबित कर दिया कि वह उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए संजीदा है.