ऋषिकेश:पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में दो स्मार्ट कक्ष का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. इस कक्ष का निर्माण केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान फेस 2 के तहत किया जाएगा. जिसकी लागत 135.35 लाख रुपए होगी. वहीं, इस मौके पर महाविद्यालय में 218.22 लाख रुपए से निर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया गया.
लोकार्पण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने ऋषिकेश महाविद्यालय में देव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर स्थापित करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश महाविद्यालय देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस के रूप में स्थापित होने से इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा. महाविद्यालय में लाइब्रेरी के स्थापित होने से छात्र छात्राओं को शोध कार्य करने में आसानी होगी.