देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम से चारधाम यात्रा खोले जाने पर गंभीरता से विचार करने की मांग की. साथ ही पर्यटन व्यवसायियों के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज देने पर आभार जताया.
मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण पर्यटन गतिविधियों और चारधाम यात्रा पर सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसको देखते हुए लगभग 200 करोड़ के राहत पैकेज की व्यवस्था की गई हैं. इससे लगभग 1 लाख 64 हजार लाभार्थी/परिवार लाभान्वित होंगे. इस पैकेज से पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को मदद मिलेगी एवं राज्य की आर्थिकी में भी तेजी आएगी.