देहरादून: भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे हर कोई दहशत में है. वहीं तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा चिंतित गर्भवती महिलाएं है. ऐसे समय में गर्भवती महिलाओं को किस तरह के सावधानी बरतनी चाहिए, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनकोलॉजिस्ट) डॉ. सुमिता प्रभाकर से खास बातचीत की.
डॉ. सुमिता की माने, तो गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि गर्भावस्था में महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है. इस हालात में गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रोटीन और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.