उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन की दी राहत, जानें क्या हैं शर्तें

प्रशासन की ओर से गर्भवती और हाल ही में बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं को होम आइसोलेशन सुविधा में राहत दी गई है. लेकिन ये सुविधा शर्तों के अनुसार दी गई है.

uttarakhand
गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन में दी गई राहत

By

Published : Sep 10, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 7:57 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन की ओर से इसे लेकर मरीजों के होम आइसोलेशन के लिए थोड़ी और राहत दी गई है. इस बार गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन की सुविधा देने का काम किया गया है.

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से होम आइसोलेशन को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. ये आदेश होम आइसोलेशन में राहत देने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने अब गर्भवती महिलाओं को या अभी हाल ही में बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए होम आइसोलेशन सुविधा में राहत दी है. इसके तहत अब ये महिलाएं भी होम आइसोलेशन में रह सकेंगी. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.

ये भी पढ़ें: जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी

होम आइसोलेशन के लिए ये हैं शर्तें

शर्त के अनुसार गर्भवती महिला किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित ना हो. साथ ही जन्म लिए बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हो, तभी होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी. हालांकि इससे पहले 1 सितंबर को होम आइसोलेशन की सुविधा में राहत देते हुए बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी राहत दी गई थी. इसके बाद अब गर्भवती महिलाओं को भी आइसोलेशन सुविधा में राहत दी गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details