देहरादून: राजधानी में गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण जल्द आरंभ होने जा रहा है. शुक्रवार को देहरादून सीएमओ ने गर्भवती के वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में प्रशिक्षकों को गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण संबंधी घबराहट को दूर करने और टीकाकरण के बाद एईएफ आई प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने कहा कि कोविड टीकाकरण का सबसे संवेदनशील चरण प्रारंभ होने जा रहा है. इसमें गर्भवती महिलाओं की कोरोना से रक्षा की जाएगी, साथ ही उनके गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना के खतरे से बचाया जा सकेगा.