ऋषिकेश: स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों में अचानक छापेमारी कर दी. इस दौरान एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण का लिंग जांच (Fetal sex check at ultrasound center) कराने आई महिला का मामला सामने आया. हालांकि, यह जानकारी अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक ने खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्दी ही संबंधित महिला से संपर्क कर उसकी काउंसलिंग करेगी.
गुरुवार को एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी स्वास्थ विभाग की टीम के साथ शहर के अलग-अलग अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी (Raids in ultrasound centers) करने पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच के साथ पंजीकरण और तमाम दस्तावेज खंगाले. ज्यादातर अल्ट्रासाउंड सेंटरों में व्यवस्थाएं मुकम्मल मिली. मगर कोयल घाटी स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक ने चौंकाने वाली जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी. बताया कि एक महिला लगातार अल्ट्रासाउंड सेंटर में आकर भ्रूण का लिंग जांच के लिए दबाव (woman reached ultrasound to examine the fetus) बना रही है. लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में एंटी ह्यूयन ट्रैफिकिंग यूनिट का स्पा सेंटरों पर छापा, तीन में गड़बड़ी पर लगा जुर्माना