उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शर्मनाक! श्रीनगर से रेफर गर्भवती महिला को राजधानी में नहीं मिल रहा इलाज

श्रीनगर से रेफर गर्भवती महिला को देहरादून के सरकारी अस्पताल में सही से इलाज नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसे श्रीनगर में देहरादून के लिए 108 एंबुलेंस भी नहीं मिली है.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Nov 24, 2020, 7:04 PM IST

देहरादून:त्रिवेंद्र सरकार भले ही राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती हो लेकिन प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बद से बदतर है, जिसकी बानगी सरकारी अस्पताल गांधी नेत्र चिकित्सालय में देखने को मिल रही है. चमोली के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उनकी गर्भवती पत्नी अस्पताल में भर्ती है लेकिन उसे यहां इलाज नहीं मिल रहा है.

दरअसल, बीते रोज चमोली जिले के गोपेश्वर के रहने वाली एक गर्भवती महिला को जब गोपेश्वर से लेकर श्रीनगर तक इलाज नहीं मिला, तो डाक्टरों ने उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया, लेकिन मरीज के परिजनों को देहरादून के लिए 108 आपतकालीन एम्बुलेंस तक नहीं मिली. ऐसे में जैसे-तैसे पीड़िता का पति उसे लेकर देहरादून पहुंचा.

श्रीनगर से रेफर गर्भवती महिला को राजधानी में नहीं मिल रहा इलाज.

लेकिन आलम है कि राजधानी देहरादून के जिला अस्पताल पंहुची गर्भवती महिला को यहां भी इलाज नहीं मिल रहा है, पीड़ित पति नरेंद्र नेगी का कहना है कि बीती रात उन्होंने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन अस्पताल में कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आया. साथ ही अब तक उसे कोई रिपोर्ट भीं नहीं दी गई है.

पढ़ें- रोशनी एक्ट के लाभार्थियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

वहीं, आपतकालीन 108 सेवा न मिलने को लेकर प्रभारी अनील शर्मा भी 108 को बचाते हुए नजर आए. अनील शर्मा का कहना है कि दूसरी एम्बुलेंस किसी अन्य मरीज को लेने गई थी, जिससे कि समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाई, उन्होंने पूरे मामले पर जांच का हवाला दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details