देहरादून: थाना बसंत विहार एक गर्भवती महिला को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है. महिला का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर सुसरालियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं, गर्भवती होने पर ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सादिया ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह 30 अप्रैल 2017 को शाहनवाज पुत्र मकसूद निवासी माही ग्राम बंधा रोड रुड़की के साथ हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार पति और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
गर्भवती होने पर तलाक देकर निकाला घर से बाहर
महिला का आरोप है कि तीन तलाक देकर उसे पति और ससुरालियों ने उसके गहने और सामान छीनकर छोटे बच्चों के साथ उसे रुड़की से बस में बैठाकर जबरन देहरादून उसके मायके भेज दिया. जिसके बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, महिला हेल्पलाइन द्वारा लगातार काउंसलिंग करने के बाद ससुराल पक्ष व पति के साथ 18 अप्रैल 2019 को इस मामले में दोनों पक्षों में आपसी समझौता भी कराया गया. महिला का आरोप है कि महिला हेल्पलाइन की कार्रवाई के बाद कुछ समय तक पति और ससुराल पक्ष द्वारा मामला शांत रहा लेकिन कुछ समय बाद फिर से दहेज की मांग को लेकर उससे मारपीट कर लगे.