उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वॉशरूम में युवती ने दिया मृत बच्चे को जन्म, इसके बाद जो हुआ चौंक जाएंगे आप - uttarakhand news

गांधी शताब्दी अस्पताल में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गर्भवती युवती अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंची थी. उसने अस्पताल के वॉशरूम में मृत बच्चे को जन्म दिया और जानिए इसके बाद क्या हुआ.

dehardun.
गांधी शताब्दी अस्पताल.

By

Published : Jun 25, 2020, 8:15 AM IST

देहरादून:गांधी शताब्दी अस्पताल में एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक गर्भवती युवती अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंची थी. उसने अस्पताल के वॉशरूम में मृत बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद चुपके से मां के साथ बच्चे का शव लेकर हॉस्पिटल से जाने लगी. अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें जाता देख रोक लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान बढ़ा इंटरनेट का इस्तेमाल, जानिए कितना डाटा हुआ खर्च

दरअसल, झारखंड निवासी युवती अपनी मां के साथ 108 एंबुलेंस में गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंची थी. युवती को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. इस दौरान युवती वॉशरूम गई और उसने वॉशरूम में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद जो कुछ हुआ वह खासा चौंकाने वाला था. युवती अपनी मां और मृत बच्चे के साथ धीरे से अस्पताल से बाहर जाती दिखी. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने फौरन पुलिस को बुलाकर इस घटनाक्रम की जांच की मांग कर दी. इसके साथ ही महिला के अस्पताल आने से लेकर पूरे घटनाक्रम की लिखित जानकारी भी पुलिस को दी.

मामले को लेकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृत बच्चे का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें यह साफ हो गया कि बच्चा जन्म से ही मृत पैदा हुआ था. हालांकि अस्पताल इसे लेकर यह दावा कर रहा था कि बच्चे को जन्म के बाद मारा गया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे के मृत पैदा होने की बात सामने आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details