उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी पर प्रीतम सिंह का जबरदस्त हमला, कहा- BJP जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती - चुनावी जनसभा

टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी को टिहरी लोकसभा सीट पर पसीना आ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की घबराहट का ये नतीजा ही है कि अमित शाह के दौरे के बाद पीएम मोदी भी यहां आ रहे हैं.

PM मोदी पर प्रीतम सिंह का जबरदस्त हमला

By

Published : Apr 5, 2019, 3:21 AM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर टिहरी लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम ने जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी को टिहरी लोकसभा सीट से कड़ी चुनौती मिल रही है, इसी का परिणाम है कि अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी भी यहां आ रहे हैं.

पढ़ें- सफेद और लाल रंगों से सजा चोपता, हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटक

टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी को टिहरी लोकसभा सीट पर पसीना आ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की घबराहट का ये नतीजा ही है कि अमित शाह के दौरे के बाद पीएम मोदी भी यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व जब कांग्रेस में टूट हुई थी तो उस दौरान कहा गया था कि पार्टी हाशिए पर चली गई है लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दमदार वापसी की है और बीजेपी को को कड़ी चुनौती दे रही है.

PM मोदी पर प्रीतम सिंह का जबरदस्त हमला

प्रीतम ने कहा कि मोदी और अमित शाह के आने से कांग्रेस को कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि 2014 के चुनावों में बीजेपी ने अच्छे दिन की बात कही थी, लेकिन अच्छे दिन लाने में बीजेपी नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर नए जुमले और नए नारों के बीच जनता के बीच आ रही है, लेकिन जनता जान चुकी है कि बोजेपी जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती है.

बता दें, टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ की बैठक में शिरकत की. बैठक में काफी संख्या में गोरखा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा नेताओं को प्रीतम सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details