उत्तराखंड

uttarakhand

प्रीतम सिंह ने स्वीकारी कांग्रेस की हार, कहा- निभाएंगे मजबूत विपक्ष की भूमिका

By

Published : May 23, 2019, 7:56 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा है कि वो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

प्रीतम सिंह ने स्वीकार की अपनी हार

देहरादून:प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं प्रदेश में पांचों सीटों पर एक बार फिर से कमल खिल चुका है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हार स्वीकार कर ली है. प्रीतम ने कहा है कि कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

प्रीतम सिंह ने स्वीकार की अपनी हार

पढ़ें-लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोले सीएम, कहा- उन्हें प्रचंड बहुमत की थी उम्मीद

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता द्वारा दिए गए जनादेश का आदर करती है और जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए शिरोधार्य करती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका प्रदान की है और कांग्रेस विपक्ष के रूप में भूमिका निभाते हुए जनहित के मुद्दों को सदन से लेकर सड़क तक उठाने का काम करेगी.

गौर हो कि खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी थे. जहां उनका बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी से मुकाबला था, जिसमें प्रीतम को हार मिली है. नतीजों के बाद प्रीतम सिंह ने कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए विपक्ष की भूमिका मे जनहित के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details