मसूरीःसेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में प्री सुब्रतो कप 2022 (Pre Subroto Cup 2022) फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. इस प्रतियोगिता में ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद, सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा, ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ और सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी की कुल चार टीमों ने भाग लिया.
प्री-सुब्रतो फुटबॉल कप 2022 प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए. पहला मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा के बीच हुआ. जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी 6-1 अंक से विजयी हुआ. दूसरा मैच ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ और ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद के बीच हुआ. जिसमें ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ ने 1-0 अंक से जीत हासिल की. वहीं, तीसरा मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी व ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद के बीच हुआ. जिसमें ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद 3-1 अंक से विजयी रहा.
ये भी पढ़ेंःफ्रीस्टाइल फुटबॉलर संदीप सिंह को सरकारी मदद की दरकार, करतब ऐसा की देखते रह जाएंगे