देहरादून:365 दिन रोजगार और मानदेय बढ़ाने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पीआरडी जवानों (प्रान्तीय रक्षक दल) ने सीएम आवास कूच किया. उन्होंने अपनी मांगों लेकर शासनादेश जारी करने की मागं की है. हालांकि पुलिस ने उन्हें न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला चौकी के पास ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक (PRD personnel protest) दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
बताया जा रहा है कि हाथीबड़कला चौकी पर पीआरडी जवानों को रोकने के लिए कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. इसीलिए कुछ महिला पीआरडी कर्मी वहां से निकलकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ गईं (PRD personnel protest) थीं. हालांकि पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास से करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक लिया था और समझा-बुझाकर हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पास लेकर आ गए थे.