उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीआरडी की चेतावनी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो जाएंगे कोर्ट

प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने PRD के जवानों की मांगों को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन निदेशक को भेजा है. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो कोर्ट जाएंगे.

dehradun
सरकार को पीआरडी की चेतावनी.

By

Published : Sep 12, 2020, 8:38 AM IST

देहरादून: प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवानों को ड्यूटी पर तैनात किये जाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड ने युवा कल्याण एवं पीआरडी निदेशक को ज्ञापन भेजा है. साथ ही मांग पूरी न होने पर कोर्ट की शरण लेने की चेतावनी भी दी है.

PRD के जवानों की मांगों को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन निदेशक को भेजा

पढ़ें-पूर्व सीएम हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी, देवेंद्र यादव बने उत्तराखंड प्रभारी

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मंद्रवाल ने बताया कि पीआरडी जवानों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन कई सालों से मांग कर रहा है. लेकिन शासन-प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवानों के साथ विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है, जबकि दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही है.

पीआरडी संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि एक महीने के अंदर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details