देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC 2021 पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब उस पीआरडी जवान को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी पत्नी को पेपर लीक कर नौकरी के लिए चयनित कराया था. एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में पीआरडी जवान संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा को उसके निवास स्थान भीमतला जिला चमोली से गिरफ्तार किया है.
संजय राणा के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है. गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त संजय राणा को अरेस्ट किया गया है. ऐसे में अब तक पेपर लीक मामले में 33 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी. एसटीएफ के अनुसार संजय राणा ने लखनऊ से लीक हुए पेपर की कॉपी लाकर अपने घर में फोटो कॉपी कर पत्नी को प्रश्न पत्र दिया था.
ये भी पढ़ें: UKSSSC paper leak: STF ने फिरोज हैदर को गोवा से किया अरेस्ट, लखनऊ से हल्द्वानी लाता था पेपर