उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, जोशीमठ मामले पर जताई चिंता, सरकार से एंटी लव जिहाद कानून की मांग - Joshimath landslide case

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia in Dehradun)ने जोशीमठ के हालात पर बयान (Praveen Togadia on Joshimath landslide) दिया. प्रवीण तोगड़िया ने कहा जोशीमठ में बिना सुरक्षा की चिंता किए विकासकार्यों को अंजाम दिया गया. जिसका खामियाजा (Joshimath city in danger) जोशीमठ की जनता को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने सरकार से एंटी लव जिहाद कानून बनाए जाने की भी मांग भी की है.

Etv Bharat
जोशीमठ भू धंसाव मामले पर प्रवीण तोगड़िया ने जताई चिंता

By

Published : Jan 7, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 9:30 PM IST

देहरादून पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

देहरादून:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज देहरादून पहुंचे. देहरादून पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव पर चिंता जाहिर की. प्रवीण तोगड़िया ने कहा जोशीमठ में आज जो हालात हैं वो सुरक्षा की चिंता किए बिना विकास के पागलपन का ही नतीजा हैं. उन्होंने कहा इस पागलपन के कारण जोशीमठ में करीब 600 परिवारों पर आज संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा डेवलपमेंट पर जोर दिए जाने का यह दुष्परिणाम है. यहां की सरकारों ने जमकर पर्यावरण की अनदेखी की है. उन्होंने कहा जोशीमठ में पिछले 10 वर्षों में अंधाधुध विकास के नाम पर पर्यावरण को ताक पर रखा गया है, जिसका दुष्परिणाम है कि आज वहां के निवासियों को पुनर्वास किए जाने की स्थिति पैदा हो गई है.
पढे़ं-जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने किया दौरा, जोशीमठ-मलारी चीन बॉर्डर रोड पर भी दरारें

प्रवीण तोगड़िया ने कहा विकास के नाम पर हाइड्रो थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा डायनामाइटों के कारण वहां के पहाड़ कच्चे हो गए हैं. जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा जोशीमठ निवासियों के घरों में जो दरारे आई हैं ,यह सुरक्षा की चिंता किए बिना विकास के पागलपन का ही नतीजा है. उन्होंने कहा विकास के साथ ही वहां के लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जोशीमठ में नेशनल हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट में इतने ब्लास्ट किए गये हैं कि वहां मकानों में दरारें आ गई हैं. इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए सरकार को तत्काल जोशीमठ के निवासियों को सुरक्षित स्थान में पहुंचा कर उनके लिए अच्छे मकान बनाने चाहिए.
पढे़ं-जोशीमठ की तरह प्रदेश के कई और शहरों पर भी खतरा, एक्सपर्ट की राय पर गौर करने की जरूरत

प्रवीण तोगड़िया ने सरकार से तीर्थ पुरोहितों को सर्किल रेट से अधिक चार गुना मुआवजा दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में कॉमन सिविल कोड जल्द ही बन जाएगा. इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने सरकार से एंटी लव जिहाद कानून बनाए जाने की भी मांग भी की है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details