देहरादूनः प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं गीतकार पद्मश्री प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर (Prasoon Joshi becomes brand ambassador of Uttarakhand) बनाया गया है. प्रसून जोशी वर्तमान में फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.
गीतकार और सीबीएफसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष प्रसून जोशी जाने माने गीतकार हैं. प्रसून जोशी को तीन बार साल 2007, 2008 और 2014 में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' और 'चटगांव' में उनके काम के लिए उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.
प्रसून जोशी के बारे में जानें: प्रसून जोशी (Indian lyricist Prasoon joshi) का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 16 सितंबर 1968 को हुआ था. प्रसून जोशी के पिता का नाम देवेंद्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी था. प्रसून जोशी का बचपन और उनकी शिक्षा तत्कालीन उत्तर प्रदेश में हुई थी. उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा निदेशक थे. प्रसून जोशी ने एमएससी के बाद एमबीए की पढ़ाई की.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार संगीत का शौक:प्रसून जोशी ने उस्ताद हफीज अहमद खान से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी. उस्ताद हफीज अहमद खान को शास्त्रीय संगीत का गुरु माना जाता है. प्रसून जोशी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विज्ञापनों में पुरस्कार और साथ ही 'सिल्क रूट' के ऊपर चार सुपर हिट 'एलबम्स' में धुन रचना के लिए पुरस्कार मिल चुका है. फिल्म 'लज्जा', 'आंखें', तारे जमीं पर, रंग दे बसंती आदि फिल्मों में गीत लिखने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.
अब तक ये हस्ती रह चुके हैं उत्तराखंड के ब्रांडएंबेसडरःगौर हो कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उसके बाद हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार और अब फेमस क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए. हालांकि, इन सबके बीच हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया भी उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर हैं.
ये भी पढ़ेंः'मत रोको मत रोको, ये कहां है मेरा ठिकाना'.. जब प्रसून जोशी के सामने CM धामी ने छेड़ा तराना