देहरादून: पार्टी हाई कमान के दखल के बाद भी बीजेपी विधायकों प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच चल रहा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. दोनों विधायक रोज एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आ रहा है. मंगलवार को चैंपियन ने विधायक देशराज के खिलाफ कोर्ट में जाने की धमकी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला के खिलाफ सहारनपुर में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करवाएंगे.
पढ़ें- बिगड़ैल विधायकों को जोशी की नसीहत, कहा- पार्टी फोरम में सुलझाए विवाद
चैंपियन ने कहा कि देशराज कर्णवाल के ऊपर यूपी के सहारनपुर में 6 और उनकी पत्नी वैजयंती माला पर 4 मुकदमें दर्ज है. चैंपियन के मुताबिक वैजयंती माला पर 304 A का मुकदमा भी दर्ज है. इसलिए वे जल्द ही यूपी के सीएम योगी से बात करेंगे और उनसे सहारनपुर के डीएम को आदेश दिलवाएंगे की वैजयंती माला के ऊपर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. यह देश के इतिहास में पहली बार होगा जब एक महिला के खिलाफ गुंडा एक्ट दर्ज होगा और जिसे गुंडा एक्ट नहीं बल्कि गुंडी एक्ट का नाम दिया जाएगा.