उत्तराखंड

uttarakhand

Social War of Pranav Singh and Umesh Sharma: इन नेताओं ने सोशल मीडिया को बनाया वॉर ग्राउंड, जमकर उगल रहे 'जहर'

By

Published : Feb 3, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

उत्तराखंड के दो नेता पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया को वॉर ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. ये दोनों नेता सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जमकर घेरते हैं. अक्सर ये दोनों नेता एक दूसरे को घेरते हुए शब्दों की सीमा तक को लांघ जाते हैं. दोनों के समर्थक भी फेसबुक लाइव, कमेंट और पोस्ट शेयरिंग के मामले में आपस में भिड़ जाते हैं. उत्तराखंड के किसी भी मुद्दे से ज्यादा इन दोनों नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट की चर्चा होती है.

Social war of Pranav Singh and Umesh Sharma
सोशल मीडिया को वॉर ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे ये नेता

सोशल मीडिया को वॉर ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे ये नेता

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों सरकार के मंत्री और विधायकों के किस्से और बयान इतने चर्चाओं में नहीं हैं जितनी चर्चा पूर्व बीजपी विधायक प्रणव सिंह और मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के बयानों और दोनों के सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस की हो रही है. आलम ये है कि दोनों के सोशल मीडिया फैन एक दूसरे की पोस्ट का बेसब्री से इन्तजार करते हैं. ये दोनों ही नेता सोशल मीडिया हो या फिर मीडिया दोनों ही जगहों एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. कई बार ये दोनों नेता एक दूसरे को घेरते हुए शब्दों की सीमा तक को लांघ जाते हैं.

कहां से शुरू हुई दुश्मनी: हम आपको इन दोनों के किस्से बताएं उससे पहले जानते हैं की आखिरकार ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ आखिर क्यों आग उगल रहे हैं. दरअसल, ये दुश्मनी कोई खानदानी नहीं है, बल्कि उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान इसकी नींव पड़ी. तब से ही ये दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ हैं. मामला तब शुरू हुआ जब रुड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रणव सिंह चैम्पियन ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देने के वजह उससे उसकी शैक्षिक योग्यता पूछ ली. इसके बाद रुड़की के पत्रकारों ने उनका विरोध किया. इसके बाद उमेश शर्मा ने न केवल पत्रकारों के पक्ष में पोस्ट किया, बल्कि प्रणव सिंह से फोन पर भी इस मामले में बातचीत की. इसके बाद उमेश शर्मा ने खानपुर से चुनाव लड़ने का मन बनाया. चुनावों की तारीखों का एलान हुआ तो चैम्पियन ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं उनके खिलाफ उमेश शर्मा भी खानपुर से ही चुनावी मैदान में कूद पड़े. तब उमेश शर्मा ने किसी पार्टी से सिंबल नहीं लिया. ऐसे में चुनाव बीजेपी बनाम निर्दलीय हो गया. चुनावों के परिणाम आने के बाद उमेश विधायक बन गए. प्रणव सिंह चैम्पियन पूर्व हो गए. इसके बाद से ही दोनों की दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई.

चैंपियन की तरफ से कई गई पोस्ट.

पढे़ं-Reply to Champion: चैंपियन के 'मेंढक' बयान पर आग बबूला हुए विधायक उमेश के समर्थक, सुनाई खरी खोटी

सोशल मीडिया पर एक दूसर खिलाफ उगलते हैं जहर:जब से प्रणव सिंह चैम्पियन और उमेश शर्मा के बीच दुश्मनी हुई तब से ही ये दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसर खिलाफ जहर उगलते दिखाई देते हैं. दोनों की बयानबाजी अक्सर चर्चाओं में रहती है. प्रणव सिंह चैम्पियन लगातार उमेश के खिलाफ हल्ला बोलते हुए उनकी विधायकी को गलत बताते हुए कोर्ट चले गए. उमेश इस मामले में कोर्ट में लगातार उनका सामना करते रहे. फिलहाल दोनों के बीच का ये मामला कोर्ट में चल रहा है.

दोनों ही आएं दिन फेसबुक पर अपनी कोर्ट में अपनी जीत का दम भरते दिखते हैं. दोनों के खिलाफ फेसबुक पर इतनी तीखी बहस हो जाती है जिसमें साड़ी हदें पार हो जाती हैं. एक बार उमेश शर्मा ने लिखा की तुम कौन से सन में आईएफएस की परीक्षा दे रहे थे? क्या रैंक थी तुम्हारी? ये पोस्ट बेहद लंबा था. इस पोस्ट की वजह प्रणव सिंह का वो बयान है जिसमें ने खुद को आईएएफएस क्वालिफाइड बताते हैं. इसके बाद प्रणव सिंह ने भी उनके इस पोस्ट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा नहीं जानते तुमने शेक्सपीयर को पढ़ा है या नहीं, शायद उनकी spelling भी तुम्हें नपता हो. उन्होंने कहा था Rudeness is weak man’s imitation of strength समझ आया? नहीं तो पूछ लेना किसी से तुम्हारी काबिलियत पर पूरा शक है हमें. इतना ही नहीं कभी प्रणव, उमेश को गीदड़ बताते रहते हो तो कभी उमेश प्रणव को फेसबुक पर उनकी औकात तक पर पोस्ट लिखने से नहीं चूकते.
पढे़ं-चैंपियन ने यूपी से किस्मत आजमाने का बनाया मन, उत्तराखंड को बोला बाय-बाय, उमेश पर लगाए गंभीर आरोप

बीते दिनों नैनीताल पहुंचे प्रणव ने उन पर अपराधी बलात्कारी जैसे शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने कहा ये अपराधी जल्द अपनी विधायकी से जाएगा. इतना ही नहीं मसूरी में उन्होंने ये तक कह दिया था की उमेश है कौन वो मेरे जूते की उंगलियों की तरह भी नहीं है. ऐसे उमेश को में अपने जूते पर रखता हूं. दोनों तरफ से ऐसे बयान आएं दिन रोज आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में उमेश शर्मा ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने प्रणव के खिलाफ आग उगली. उमेश शर्मा कहते हैं ऐसी बातें प्रणव सिंह चैम्पियन लगातार करते है. ये उनके संस्कार दिखाते हैं. उमेश कहते हैं उनकी तरह उलटे शब्दों का प्रयोग में भी कर सकता हूं, मुझे वो गीदड़ कहें या कुछ और लेकिन ये सच है की मैने उनके गढ़ में घुसकर उनको 9 हजार वोटों से हराया है.

विधायक उमेश कुमार ने की पोस्ट.
पढे़ं- विधायक उमेश शर्मा SLP विवाद, जानें पूरी कहानी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से क्या रही रार, क्यों पलटी सरकार?

यूपी के समय में नहीं हुआ ऐसे बयानों का प्रयोग:लंबे समय से उत्तराखंड में पत्रकारिता कर रहे भागीरथ शर्मा भी दोनों नेताओं की फेसबुक वॉर से परिचित हैं. भागीरथ शर्मा कहते हैं उत्तराखंड के इतिहास में या कहे उत्तर प्रदेश के भी इतिहास में किसी भी नेता के द्वारा एक दूसरे नेता के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग आज तक ना तो कैमरे पर हुआ है और ना ही मंचों से हुआ है. सोशल मीडिया नया-नया प्लेटफॉर्म है. लोग इस पर कुछ भी लिख देते हैं.

उमेश शर्मा को लेकर भागीरथ शर्मा कहते हैं विधायक बनने से पहले वो एक पत्रकार रहे हैं. जब सामने से गलत भाषा का प्रयोग बार-बार किया जाएगा तो मजबूरन दूसरी तरफ से भी उसकी प्रतिक्रिया आती हैं. भागीरथ शर्मा कहते हैं दोनों ही नेता सामाजिक और राजनीतिक जीवन में अपना एक अलग स्थान रखते हैं. वह जो कहते, लिखते हैं उसको आने वाली जनरेशन और उनके समर्थक देखते हैं. लगातार एक के बाद एक कभी किसी की जूते से तुलना करना, कभी किसी की गीदड़ से तुलना करना, कभी किसी की औकात देख लेना, कभी किसी के मां बाप पर टिप्पणी करना यह बताता है कि आप आने वाली जनरेशन को क्या देना चाहते हैं.

प्रणव सिंह चैंपियन हो या फिर उमेश शर्मा दोनों के बीच जो कुछ भी हो रहा है वह उत्तराखंड की राजनीति के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा नहीं है कि हर बार जुबान फिसलने की वजह से इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है. प्रणव सिंह चैंपियन की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती है. विधायक उमेश शर्मा भी सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते हैं. भागीरथ शर्मा कहते हैं दोनों ही नेता उम्मीद है कि इन तरह की भाषा का प्रयोग करना बंद करें.

विधायक उमेश कुमार ने की पोस्ट.
पढे़ं-विधायक उमेश कुमार का बड़ा बयान, बोले- त्रिवेंद्र दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे तो मैं भी बढ़ाऊंगा, कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं

दोनों ही नेता कर रहे लोकसभा की तैयारी: फिलहाल उमेश शर्मा और प्रणव सिंह चैंपियन दोनों ही अपनी राजनीती की अलग अलग जमीन बनाने में लगे हुए हैं. एक तरफ जहां उमेश शर्मा के लिए कहा जा रहा है की वो लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से ताल ठोक सकते हैं, तो प्रणव सिंह चैम्पियन भी सहारनपुर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस सबके बीच दोनों की सोशल मीडिया पर जंग चलती जा रही है. दोनों ही नेताओं के एक दूसरे को लेकर अपने अपने मत और अपने अपने दावे हैं, जिसे लेकर ये हमेशा ही एक दूसरे को घेरते रहते हैं.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details