उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रकाश पंत के नाम से जानी जाएगी ये सड़क, कैबिनेट से मिली मंजूरी, विपक्ष ने कही ये बात - जॉलीग्रांट से भूईंया मंदिर तक का मार्ग

जॉलीग्रांट से भूईंया मंदिर तक का मार्ग अब स्वर्गीय प्रकाश पंत मार्ग के नाम से जाना जाएगा. जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है.

प्रकाश पंत पर मार्ग.

By

Published : Jun 19, 2019, 5:31 PM IST

डोइवाला: दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के नाम पर मार्ग का नाम रखे जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद अब जॉलीग्रांट से भूईंया मंदिर तक का मार्ग स्वर्गीय प्रकाश पंत मार्ग के नाम से जाना जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस मार्ग के जरिए वे जीवन भर वह याद किए जाएंगे.

प्रकाश पंत पर मार्ग.

बता दें कि स्वर्गीय प्रकाश पंत की याद में डोइवाला विधानसभा में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से थानों रायपुर मार्ग पर स्थित भूईंया मंदिर तक दो लेन मार्ग को प्रकाश पंत का नाम दिया गया है. इस मार्ग को बनाने में स्वर्गीय प्रकाश पंत ने अपनी रुचि दिखाई थी और उनके निर्देश पर ही इस रोड के रुके काम को पूरा किया गया था.

पढ़ें:श्रद्धालुओं को ठग रहे हेली कंपनी के ट्रैवल एजेंट, आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लगाया लाखों का चूना

उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री रहे प्रकाश पंत का इलाज के दौरान अमेरिका में देहांत हो गया था. उनकी मौत को बाद से ही उनकी याद में सरकार किसी सड़क या पार्क का नाम प्रकाश पंत के नाम पर रखने को लेकर विचार कर रही थी. जिसके बाद बुधवार को जॉलीग्रांट से भूईंया मंदिर तक के 3 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को स्वर्गीय प्रकाश पंत का नाम दिया गया है.

वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि प्रकाश पंत जैसा व्यक्तित्व दूसरा नहीं हो सकता. उनका व्यवहार और कार्यशैली सबसे अलग थी. पक्ष हो या विपक्ष सब के साथ उनका व्यवहार एक समान था. उन्होंने कहा कि ये मार्ग प्रकाश पंत की याद को हमेशा ताजा करता रहेगा और इस मार्ग के जरिए वे जीवन भर वह याद किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details