देहरादून:उत्तराखंड के वित्त और आबकारी मंत्री का आज निधन हो गया है. पंत बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अमेरिका के टेक्सास में चल रहा था. बीमारी से पहले प्रकाश पंत संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल, स्वच्छता, गन्ना विकास और चीनी उद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आबकारी मंत्री रहने के दौरान उन्होंने आबकारी विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया था. पंत ने बीते 2017 में आबकारी नीति में पारदर्शिता लाने के लिए मदिरा लाइसेंस वितरण प्रणाली को ऑनलाइन टेंडर से जोड़ा था. इस नीति से विभाग के राजस्व में काफी इजाफा हुआ.
मौजूदा बीजेपी सरकार में आबकारी मंत्री रहे प्रकाश पंत का आबकारी विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने साल 2017 में आबकारी नीति में पारदर्शिता लाने की दिशा में कदम उठाते हुए मदिरा लाइसेंस वितरण प्रणाली को ऑनलाइन टेंडर से जोड़कर सभी व्यापारियों को आगे आने का मौका दिया था. इस नई आबकारी नीति के ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया से एक विशेष वर्ग के सिंडिकेट माफिया को बड़ा झटका लगा था. आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने अपनी सूझ-बूझ और दूरदर्शिता वाली नीति से विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी कर राज्य के विकास में अहम हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया था.