देहरादून: पाकिस्तान एयरस्पेस बंद होने के कारण कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर तय समय से दो घंटे की देरी से देहरादून पहुंचा. दरअसल, प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर को अमेरिका से रात 2 बजे और भारतीय समय अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे भारत के लिए रवाना किया गया था. पहले तय समय के मुताबिक प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर सुबह लगभग 7 बजे पहुंचना था लेकिन देरी के कारण सुबह 10 बजे देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा.
ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, यह देरी इसलिए हुई क्योंकि पाकिस्तान एयरस्पेस फिलहाल बंद है इसलिए उनका चार्टर्ड प्लेन पाकिस्तान के रास्ते नहीं आ सका. इसको देखते हुए पायलटों ने दूसरा रूट तय किया है. नए प्लान के मुताबिक, प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर मुंबई टू देहरादून पहुंचाया गया है. बता दें कि सुबह अमेरिका से चलने के बाद प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर ले रहा चार्टर्ड प्लेन 2 घंटे तक रीगा देश की सीमा में रुका था. भारतीय समय अनुसार रीगा से रात को 9 बजकर 30 मिनट पर प्लेन भारत के लिए रवाना हुआ है. गौर हो कि 27 फरवरी से दोनों देशों ने अपना-अपना एयरस्पेस एक-दूसरे के विमानों के लिए बंद कर रखा था. भारत से पाकिस्तानी एयरस्पेस जाने वाले 11 एंट्री प्वाइंट्स को 27 फरवरी को बंद कर दिया गया था. इसके बाद से दक्षिण एशिया के कई हिस्सों की फ्लाइट्स लंबे रूट से हाकर जा रही थीं.