देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व विधायकों और सरकार दायित्वधारी रहे वरिष्ठ नेताओं को मनाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय मौजूद रहे.
बता दें, इस बैठक में वह सभी नेता मौजूद रहे जो त्रिवेंद्र सरकार में दायित्वधारी थे या फिर जिन विधायकों का 2017 में टिकट कटा था. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद यह दायित्वधारी भी बर्खास्त हो गए थे, जिसके बीजेपी अलाकमान दो मुख्यमंत्री बदले, लेकिन दायित्व नहीं बांटे. जिसके बाद से सभी नेता खुद को पार्टी से नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं.
ऐसे में कई नेता पार्टी से नाराज भी चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई विधानसभाओं में दूसरे दलों से भाजपा में दूसरे दलों के नेताओं को सदस्यता दिलवाई गई है, जिससे कि पार्टी के इन पुराने नेताओं के मन में लगातार विरोध पनप रहा था और कई जगहों पर इन नेताओं ने अपना निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी मन बना दिया था. लेकिन आज पार्टी इन सभी नेताओं को बुलाकर बैठक कर रही है और जाहिर तौर पर इनकी नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश की जा रही है.