उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: नाराज पूर्व दायित्वधारियों को मनाने में जुटी BJP, चुनाव प्रभारी ने ली बैठक - Former Chief Minister Trivendra Rawat

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी ने रूठों को मनाना शुरू कर दिया है. इसी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के कंधों पर है. इसी को लेकर आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व दर्जाधारियों और जिनका लोगों का 2017 में टिकट कटा था, उनके साथ बैठक की गई.

Assembly elections 2022
Assembly elections 2022

By

Published : Nov 11, 2021, 8:10 PM IST

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व विधायकों और सरकार दायित्वधारी रहे वरिष्ठ नेताओं को मनाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय मौजूद रहे.

बता दें, इस बैठक में वह सभी नेता मौजूद रहे जो त्रिवेंद्र सरकार में दायित्वधारी थे या फिर जिन विधायकों का 2017 में टिकट कटा था. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद यह दायित्वधारी भी बर्खास्त हो गए थे, जिसके बीजेपी अलाकमान दो मुख्यमंत्री बदले, लेकिन दायित्व नहीं बांटे. जिसके बाद से सभी नेता खुद को पार्टी से नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं.

नाराज पूर्व दायित्वधारियों को मनाने में जुटी BJP.

ऐसे में कई नेता पार्टी से नाराज भी चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई विधानसभाओं में दूसरे दलों से भाजपा में दूसरे दलों के नेताओं को सदस्यता दिलवाई गई है, जिससे कि पार्टी के इन पुराने नेताओं के मन में लगातार विरोध पनप रहा था और कई जगहों पर इन नेताओं ने अपना निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी मन बना दिया था. लेकिन आज पार्टी इन सभी नेताओं को बुलाकर बैठक कर रही है और जाहिर तौर पर इनकी नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-CM धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश, त्रिवेंद्र बोले- कोई बड़ी बात नहीं

चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी चुनाव से पहले अपने हर एक कार्यकर्ता और नेता से संपर्क साध रही है. किसी के मन में कोई भी तरह का कोई संकोच या फिर शंका ना रहे हैं. इसको लेकर पार्टी की जिम्मेदारी है कि जिन लोगों को प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. वह सभी नेताओं को अपने साथ जोड़ कर आगे बढ़े.

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है. एसे में अपने पुराने साथी जिनके बल बूते पार्टी ने 2017 में एक बड़ी जीत हासिल की थी, उन्हें साथ लेकर चलना जरुरी है. पार्टी में किसी भी कार्यक्रता को एसा ना लगे कि उसे इग्नोर किया जा रहा है. इसलिए लगातार सभी से संवाद स्थापित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details