देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उत्तराखंड में जो चौथी घोषणा की, उससे चुनावी माहौल और गरम कर दिया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में जो किया, उस पर पहले अपना रिपोर्ट कार्ड दें.
जब अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा पर उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोगों को झूठी उम्मीदें देने से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो किया है, उस पर एक रिपोर्ट दे दें.
पढ़ें-उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक, काशीपुर सहित 6 नए जिले बनाने की घोषणा
दरअसल, अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके चुनावी फिजा को अपने तरफ मोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं और यहां की जनता के लिए लोक लुभावने वादे कर रहे हैं. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में घोषणा की थी कि प्रदेश के हर घर में 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
वहीं, अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा से दूसरे दलों को चिंता जरूर बढ़ गई है. क्योंकि, प्रदेश में करीब 37 लाख 85 हजार महिला मतदाता हैं. साथ ही केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में काफी समय से नए जिलों की मांग होती आ रही है. ऐसे में अगर उनकी सरकार प्रदेश में बनती है तो वह एक महीने के भीतर छह नए जिलों का गठन करेंगे. जिसमें कोटद्वार, डीडीहाट, यमुनोत्री, रुड़की, रानीखेत और काशीपुर शामिल हैं.