देहरादून:कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और N95 मास्क उपलब्ध हैं. इसके अलावा हरिद्वार में प्रीफेबरिकेटेड अस्पताल बनाने के लिए हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 50 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई है. इसकी जानकारी अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने दी.
अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने कहा कि N95 मास्क और पीपीई किट की उपलब्धता स्वास्थ विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में है. स्वास्थ्य विभाग के पास 33 हजार N95 मास्क और 23 हजार पीपीई किट मौजूद है. आज विभिन्न लैब से कोरोना संदिग्ध मरीजों की 93 रिपोर्ट आई है. जिसमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है.