उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपातकालीन हवाई उड़ानों के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तैयार, बांटी गयी सुरक्षा किट - एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम

डोईवाला में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट ने आपातकालीन हवाई उड़ानों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, सीआईएसएफ जवानों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीपीई किट प्रदान की.

MLA Ganesh Joshi
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रदान की पीपीई किट.

By

Published : May 5, 2020, 5:33 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:16 PM IST

डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवाओं के लिए सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं. एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों की सुरक्षा के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 50 पीपीई किट किट प्रदान की.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के कारण पिछले 40 दिनों से हवाई सेवा पूरी तरफ से बंद हैं. वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवान पूरी तरफ मुस्तैद हैं. कोरोना महामारी के चलते जवानों की सुरक्षा के लिए मसूरी विधायक ने आज सुरक्षा किट प्रदान की.

बांटी गयी सुरक्षा किट.

पढ़ें:ऋषिकेश AIIMS में कोरोना पॉजिटिव नर्स के पति को किया गया क्वारंटाइन, IDBI बैंक सील

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सबसे पहले यात्रियों से पूछताछ करनी होती है. जिससे एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को कोरोना का अधिक खतरा है. एयरपोर्ट पर मौजूद जवानों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आज 50 पीपीई किट जवानों को सौंपी गयी है.

वहीं, एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट ने आपातकालीन हवाई उड़ानों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीआईएसएफ के जवान भी पूरी तरह से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. जवानों की सुरक्षा के लिए मसूरी विधायक ने जवानों और अन्य एयरपोर्ट कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की, जिसके लिए हम उनका धन्यवाद अदा कर रहे हैं.

इस मौके पर विधायक गणेश जोशी के साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल भी मौजूद रहे.

Last Updated : May 5, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details