देहरादून: पिरूल से बिजली बनाने की प्रक्रिया को गति देने के लिए एडीबी से 14 करोड़ रुपये की मदद को लेकर केंद्र से हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद अब पिरूल से बिजली बनाने और बायोमास इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ प्रशिक्षण को तेजी मिलेगी.
बता दें कि, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पिरूल से बिजली बनाने और विद्युत संबंधी अन्य योजनाओं में इकाइयों की स्थापना करना, महिला समूहों को पीरूल एकत्रीकरण और भंडारण की व्यवस्था की ट्रेनिंग के साथ-साथ वन पंचायतों, महिला मंगल दल के सदस्यों की क्षमता विकास और तकनीकी सहायता के लिए 14 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव रखा गया था.