उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Power Cut In Mussoorie: ठेकेदार ने अंडरग्राउंड बिजली लाइन खोद डाली, 10 घंटे अंधेरे में रहे मसूरी के लोग - विभागों में तालमेल नहीं

मसूरी के लोग शुक्रवार को बहुत परेशान रहे. सैकड़ों उपभोक्ता 10 घंटे से ज्यादा बिना बिजली के रहे. दरअसल माल रोड पर पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन ठेकेदार और संबंधित विभागों में तालमेल ही नहीं है. ठेकेदार के मजदूरों ने जेसीबी चलाकर अंडरग्राउंड बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा दिया.

Power Cut In Mussoorie
मसूरी पावर कट

By

Published : Feb 18, 2023, 7:35 AM IST

मसूरी: माल रोड का पुनर्निर्माण कार्य करने को लेकर संबंधित विभागों में आपस में सामंजस्य ना होने का खामियाजा मसूरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार को मसूरी माल रोड गढ़वाल टैरेस के पास ठेकेदार द्वारा जेसीबी द्वारा विद्युत विभाग की अंडरग्राउंड की गई 11 केवी और एलटी लाइन को ध्वस्त कर दिया गया. इससे करीब 600 विद्युत उपभोक्ताओं की सेवा पूर्ण रूप से बाधित हो गई. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सैकड़ों उपभोक्ता 10 घंटे अंधेरे में रहे: बताया जा रहा है कि देर रात तक विद्युत विभाग के कर्मचारी 11 केवी और एलटी लाइन को ठीक करने की कोशिश करने में लगे रहे. परंतु देर रात तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी. इस कारण करीब 600 उपभोक्ताओं को 10 घंटे से अधिक विद्युत सेवा से बाधित रहना पड़ा. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ठेकेदार और संबंधित विभागों में तालमेल नहीं: लोगों का कहना है कि विभागों का आपस में सामंजस्य ना होने के कारण मसूरी की आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. माल रोड को खोदा जा रहा है, परंतु माल रोड से उड़ रही धूल के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांस की बीमारी से ग्रसित लोग माल रोड पर चल नहीं पा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि माल रोड पर समय-समय पर पानी का छिड़काव कराया जाए. जिससे कि धूल ना उड़े और लोगों को दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें: Mussoorie Crisis: धंसते मसूरी के मुकद्दर में क्या लिखा है? कभी होती थी इंग्‍लैंड जैसी सुविधाएं

विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि मालरोड का पुनर्निर्माण कर रहा ठेकेदार बिना किसी विभाग से संपर्क कर माल रोड को खोदने के लिये जेसीबी चला रहा है. इससे 600 से अधिक उपभोक्ताओं की विद्युत सेवा करीब 10 घंटे तक बाधित रही. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि मालरोड को खोदते समय विद्युत विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों को सूचित कर दें. जिससे कि उनका कर्मचारी वहां पर मौजूद रहे और अंडर ग्राउंड विद्युत लाइनों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details