उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में NH विभाग के गड्ढे बन सकते हैं हादसे का कारण, पेड़ शिफ्ट करने को खोदे गए

ऋषिकेश में एनएच विभाग ने सड़क किनारे खड़े पेड़ों को हटाने के लिए उनके आस-पास बड़े-बड़े गड्ढे किए लेकिन 10 दिन बाद भी पेड़ों को शिफ्ट नहीं किया. अब गड्ढों में पानी भर गया है जिससे पेड़ गिरने की आशंका बढ़ गई है. ऋषिकेश के लोगों को बड़े हादसे का डर सता रहा है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jan 19, 2022, 11:15 AM IST

ऋषिकेशःराष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा ऋषिकेश के जयराम चौक से कोयल घाटी के बीच सड़क के दोनों किनारों पर खड़े पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. गड्ढों में भरे बारिश के पानी की वजह से पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई हैं. इस कारण कभी भी पेड़ गिरने की घटना घट सकती है.

लोगों का मानना है कि यदि पेड़ गिरते हैं तो आसपास के भवनों को भी पेड़ों के गिरने से नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, डर के कारण लोगों ने एनएच के अधिकारियों से जल्द से जल्द पेड़ शिफ्ट करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों से रात के समय सबसे ज्यादा हादसा होने का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ेंः नगर पंचायत पर लगा जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने SDM से लगाई गुहार

स्थानीय निवासी विशाल शर्मा ने बताया कि करीब 10 दिन पहले पेड़ों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया एनएच विभाग द्वारा शुरू की गई थी. मौके पर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया था कि पेड़ 2 दिन में शिफ्ट कर लिए जाएंगे. लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी पेड़ों को शिफ्ट नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details