ऋषिकेशःराष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा ऋषिकेश के जयराम चौक से कोयल घाटी के बीच सड़क के दोनों किनारों पर खड़े पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. गड्ढों में भरे बारिश के पानी की वजह से पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई हैं. इस कारण कभी भी पेड़ गिरने की घटना घट सकती है.
लोगों का मानना है कि यदि पेड़ गिरते हैं तो आसपास के भवनों को भी पेड़ों के गिरने से नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, डर के कारण लोगों ने एनएच के अधिकारियों से जल्द से जल्द पेड़ शिफ्ट करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों से रात के समय सबसे ज्यादा हादसा होने का खतरा बना रहता है.