डोईवाला: मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून ने शनिवार से डोईवाला में भी 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में आलू प्याज बंटवाने का निर्णय लिया है. जिससे आम जनता को सस्ती दरों पर खाद्यान्न के साथ साथ आलू प्याज भी मिल सकेगा. सस्ता आलू प्याज जिसमें 2 किलो आलू और आधा किलो प्याज की किट बनाई गई है, जिसकी कीमत 50 रुपये रखी गई है ओर कोई भी राशन कार्ड धारक इसको ले सकता है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में जनता को हो रही खाने-पीने की दिक्कतों को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी ओर से हरसंभव मदद ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में कार्ड धारकों को अप्रैल माह में ही 3 माह का एडवांस राशन दिया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवारों को मुफ्त चावल भी 3 माह तक दिया जाना है.
पढ़ें- पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील, जानिए ज्योतिष में 5 अप्रैल के दिन का महत्व