देहरादून:राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक एक बार फिर स्थगित हो गई है. यह बैठक 23 दिसंबर को होनी थी लेकिन बैठक का कोरम पूरा ना होने के चलते यह बैठक स्थगित कर दी गई है. करीब 10 महीने बाद होने जा रही यह बैठक पहली बार स्थगित नहीं हुई है, बल्कि इससे पहले भी स्थगित हो चुकी है. राज्य परिवहन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक 18 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन प्राधिकरण के सदस्यों के देहरादून में मौजूद न होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा था. ऐसे में अब यह बैठक 24 दिसंबर को बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.
एक बार फिर स्थगित हुई एसटीए की महत्वपूर्ण बैठक, जानिए अब कब होगी - देहरादून न्यूज
देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. यह बैठक करीब 10 महीने बाद आयोजित होने वाली थी लेकिन अब बैठक को लेकर कुछ कोरम पूरे नहीं होने के चलते इसके आयोजन को स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें-वर्ष 2021 के लिए अवकाशों की सूची जारी, हरेला पर्व सार्वजनिक अवकाश में शामिल
राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक हर 3 महीने में किए जाने का प्रावधान है. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पिछले 10 महीने से राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक नहीं हो पाई है. ऐसे में अब राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक 24 दिसंबर को होने जा रही है. राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में हाल ही में शुरू की गई इलेक्ट्रॉनिक बसों का किराया तय करने के साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्रों में स्कूल बसों के साथ ही निजी बसों के संचालन पर भी निर्णय लिया जा सकता है. इसके साथ ही हिमाचल और उत्तर प्रदेश में अन्य रूटों पर बसों के संचालन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
राज्य परिवहन प्राधिकरण की यह बैठक इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय किए जाने को लेकर काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ किया था. जिसका संचालन 25 दिसंबर से किया जाना प्रस्तावित है. ऐसे में प्रदेश में पहली बार इलेक्ट्रिक बस यात्री वाहन के रूप में संचालित हो रही है. इसका नए सिरे से किराया तय किया जाना है. मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक बसों का किराया वर्तमान सिटी बसों के किराए से करीब 20-30 फ़ीसदी अधिक होने का अनुमान है.