देहरादून:शारीरिक रूप से अक्षम और अस्वस्थ पेंशनरों को अब जीवन प्रमाम-पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ऐसे पेंशनरों को अब घर पर ही पोस्टमैन की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है. एक कॉल पर डाकिया घर आकर आपका प्रमाण-पत्र बना जाएगा.
दरअसल, पेंशनरों को पेंशन जारी करने के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कराना होता है, ऐसे में यह प्रमाण पत्र भविष्य निधि कार्यालय व अधिकृत पेंशन संवितरण और जन सुविधा केंद्रों में बनाए जाते थे. मगर केंद्रों में भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण पेंशनर प्रमाण पत्र बनवाने से बचते थे. क्योंकि इन केंद्रों में जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मौजूद होना आवश्यक होता है.
शारीरिक रूप से अक्षम पेंशनरों को मिली राहत, घर बैठे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण-पत्र - शारीरिक रूप से अक्षम पेंशनरों को मिली राहत
शारीरिक रूप से अस्वस्थ व वृद्ध पेंशनरों को अब जीवन पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अब घर पर ही पोस्टमैन की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है. एक कॉल करने पर डाकिया आपके घर आ जाएगा.
post office
ये भी पढ़ें :10वीं और 12वीं के छात्रों की लगेगी वर्चुअल क्लास, जेईई और नीट की भी होगी कोचिंग
अब डाक विभाग के प्रयासों से शारीरिक रूप से अक्षम व अस्वस्थ पेंशनर घर बैठे डाकिए की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं. इस सुविधा से दिव्यांग जनों के साथ ही शारीरिक रूप से अस्वस्थ व वृद्ध पेंशनरों को राहत मिलेगी.