उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मिलेगी रियायत, इन चौकियों में तैनाती को किया जा रहा आसान

चमोली जिले के दूरस्थ मलारी चौकी और सुराहीथोटा चौकी पर पुलिसकर्मियों की तैनाती को आसान किया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मी इन चौकियों पर अपनी ड्यूटी कर सकें. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इस फैसला का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही जहां पुलिसकर्मी जाने से कतराते हैं, वहां तैनाती आसानी से होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:48 AM IST

पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मिलेगी रियायत

देहरादून:पहाड़ी जनपदों में चौकियों में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को आसान करने के लिए भी बेहतर प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड में होम पोस्टिंग को लेकर पुलिसकर्मियों को दी गई रियायत के बाद कुछ विशेष चौकियों पर ऐसी ही खास छूट देने की तैयारी चल रही है. इसके तहत चमोली जिले के दूरस्थ मलारी चौकी और सुराहीथोटा चौकी पर इसी क्षेत्र के पुलिसकर्मी अपनी पोस्टिंग ले सकते हैं. दरअसल इन दोनों चौकियों के लिए होम तहसील में पोस्टिंग से जुड़ी खास रियायत दी जा रही है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस फैसले से कई लाभ होंगे. साथ ही जिन चौकियों में पुलिसकर्मी जाना नहीं चाहते वहां पर भी तैनाती आसानी से की जा सकेगी.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हाल ही में चमोली जिले की दूरस्थ चौकी मलारी और सुराहीथोटा का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने इन चौकियों पर पुलिस की तैनाती को लेकर विभिन्न परेशानियों को समझा. खास बात यह है कि इस दौरे के बाद अब पुलिस महानिदेशक ने इस क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मियों को इन दोनों ही चौकियों में अपनी पोस्टिंग चाहने की स्थिति में ऐसे पुलिसकर्मियों को तैनाती देने के आदेश दिए हैं. इस तरह पुलिस महानिदेशक ने इन दोनों चौकियों के लिए होम तहसील में पोस्टिंग नहीं किए जाने के नियम में शिथिलता देने का फैसला किया है.बता दें कि इससे पहले पुलिस मुख्यालय की तरफ से राज्य के 6 पहाड़ी जिलों में होम पोस्टिंग में रियायत देने का फैसला लिया गया था.
पढ़ें-लक्सर में हरीश रावत बोले, उत्तराखंड में गड्ढा सरकार, हर तरफ उत्पीड़न ही उत्पीड़न

इस फैसले के बाद कई पुलिसकर्मियों ने मैदानी जिलों से अपने होम डिस्ट्रिक्ट में तैनाती के लिए भी इच्छा जाहिर की थी. इस तरह जहां एक तरफ पहाड़ी जिलों से पलायन की समस्या को लेकर एक बेहतर विकल्प ढूंढा गया था तो वहीं पहाड़ी जनपदों में मौजूद चौकियों में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को आसान करने के लिए भी बेहतर प्रयास किया गया था. पुलिस मुख्यालय की तरफ से किए गए इस सफल प्रयास के बाद अब नियमों में कुछ बदलाव किया जा रही है. जिसके तहत फिलहाल चमोली जिले की दो चौकियों में होम तहसील में पोस्टिंग न किए जाने के नियम में छूट दी जाएगी. इसके अलावा कुछ और दुर्गम चौकियों पर इसी व्यवस्था को बनाने के लिए भी विचार किया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि इस फैसले से कई लाभ होंगे और जिन चौकियों में पुलिसकर्मी जाना नहीं चाहते वहां पर भी तैनाती आसानी से की जा सकेगी.

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details