देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के चायबागान में रविवार को दो शव मिले. जिसमें एक शव 40 वर्षीय रिटायर्ड फौजी संदीप मोहन श्रीवास्तव, दूसरा शव 37 वर्षीय महिला हेमलता का था. पुलिस प्रथम दृष्टया में शरीर पर लगी चोटों के आधार पर किसी वाहन से टक्कर से मौत होने की आशंका जता रही थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर जानकारियां जुटाई. इसके साथ ही मोबाइल नंबरों की सीडीआर को चेक किया गया. जिसमें दोनों का कोई सम्पर्क होना नहीं पाया गया. आज दोनों शवों की पोस्टमार्टम आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मृत्यु इंटरनल चोटों के कारण हुई है. ये चोटें किसी भारी सर्फेस के आब्जेक्ट से टकराने के कारण लगी हैं.
पुलिस के अनुसार अंबीवाला निवासी 40 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह घर से जॉगिंग के लिए निकले. आमतौर पर वे 1 घंटे में घर लौट आते थे, लेकिन रविवार को जब 3 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी संदीप मोहन घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें फोन किया. जवाब न मिलने के कारण परिजन चिंतित हो गये. इसके बाद संदीप मोहन की पत्नी ने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी. संदीप मोहन के पिता गांव वालों के साथ तलाशने के लिए चाय बागान की ओर निकले. दूर-दूर तक संदीप नजर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन किया. उन्हें संदीप के लापता होने की जानकारी दी. रिश्तेदार ने पुलिस में किसी परिचित के माध्यम से संदीप के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की. जिसमें मोबाइल की लोकेशन दरू चौक के पास आई. परिजन और ग्रामीण दरू चौक पहुंचे. तलाश करने पर सिंचाई गुल के पास संदीप का मोबाइल और एक जूता पड़ा मिला. कुछ कदम की दूरी पर ही संदीप कश्यप भी गुल में पड़ा मिला. पास में एक महिला प्रेमलता का शव भी था.
पढे़ं-चीन में बढ़ते इन्फ्लूएंजा फ्लू का सीधा असर पड़ेगा विश्व व्यापार पर, घरेलू निर्यातकों ने जताई चिंता
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना वसंत विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों शवों को गुल से बाहर निकालकर शिनाख्त कराने की कोशिश की. जिसमें महिला की पहचान हेमलता निवासी पितांबरपुर के रूप में हुई. पुलिस ने हेमलता के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद पता चला कि हेमलता रोज सुबह एक कोठी में खाना बनाने जाती थी.